कुशीनगर, मई 6 -- कुशीनगर। हाटा तहसील क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से खेती की जमीन को आबादी में दर्ज कराए बिना ही प्लाटिंग बनाकर बेचे जा रहे हैं। आबादी में दर्ज कराने पर 143 की कार्यवाही कराते हुए सर्किल रेट का दो प्रतिशत शुल्क राजस्व के रूप में देना होता है। ज्यादातर मामलों में शुल्क का भुगतान न किए जाने से राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। खरीदने वालों को बाद में मकान बनवाने के लिए भूमि परिवर्तन करना होगा। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी खेतों की बिक्री आवासीय प्लाट के रुप में बेधड़क की जा रही है। हाटा नगर पालिका क्षेत्र के गौरी रोड, कप्तानगंज रोड, पिपराइच मार्ग भड़कुलवा, ढाढा, मोती पाकड़ श्रीकांत, फोरलेन सड़क किनारे नगर पंचायत सुकरौली के लगभग सभी वार्डों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक कृषि ...