सहारनपुर, अप्रैल 25 -- सहारनपुर। बेहट तहसील के मुर्तजापुर मजरा में सिंचाई विभाग द्वारा करीब दस से बीस साल पहले दिए कृषि भूमि के 46 पट्टों को निरस्त कर दिया है। शासन के आदेश पर सिंचाई विभाग ने नोटिस जारी करते हुए पट्टाधारकों को एक हफ्ते के भीतर भूमि खाली करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई से पट्टाधारकों में हड़कंप मचा है। गुरुवार को बड़ी संख्या में पट्टाधारक जिला मुख्यालय पहुंचे और डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें फसलें उजाड़ने से रोकने और पट्टों के नवीनीकरण की मांग की गई। इनमें ज्यादातर अनुसूचित जाति के किसान शामिल हैं। उनका कहना है कि वे दस से बीस सालों से इस जमीन पर खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। कई परिवारों ने तो जमीन को समतल करने और उपजाऊ बनाने में...