मऊ, जून 4 -- मऊ। जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में किसानों को उनकी जोत के अनुसार उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जमाखोरी, कालाबाजारी, निर्धारित दरों पर बिक्री तथा अन्य उत्पादों की टैगिंग करना उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 का घोर उल्लंघन है। यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा उर्वरक बिक्री के समय किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग एवं जमाखोरी, कालाबाजारी, निर्धारित दरों से अधिक पर करता है तो किसान इसकी शिकायत तुरंत करें। संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...