नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नई दिल्ली, व. सं.। दिल्ली की कृषि भूमि का सर्किल रेट 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ किया जाए। इस संबंध में सर्किल रेट रिव्यू कमेटी के अध्यक्ष डिविजनल कमिश्नर (आईएएस) नीरज सेमवाल को दिल्ली देहात मोर्चा के संस्थापक सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एक सुझाव पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली देहात मोर्चा के संस्थापक सदस्य दिलबाग सिंह, साहिब सिंह, प्रधान शीशराम, प्रधान राजेंद्र सिंह, राजेश यादव और राजीव यादव आदि शामिल रहे। इस संबंध में दिल्ली देहात मोर्चा के संस्थापक सदस्य राजीव यादव ने बताया कि दिल्ली की कृषि भूमि का सर्किल रेट पिछले 17 वर्षों से सिर्फ 53 लाख रुपये प्रति एकड़ तय है। यह आज की परिस्थितियों में दिल्ली के किसानों के साथ अन्याय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...