पीलीभीत, जुलाई 22 -- जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जिला कृषि अधिकारी की पिटाई के प्रकरण में मामला अभी शांत नहीं हुआ है। सोमवार को कलेक्ट्रेट के कृषि भवन परिसर में कृषि विभाग के कर्मचारियों ने जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। दो दिन के अंदर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर धरना स्थगित कर दिया गया। इस मामले में उप कृषि निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। 17 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.दलजीत कौर की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी। इसी दौरान यूरिया खाद की किल्लत को उठाया गया। इस पर जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने सदस्यों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। बैठक में खड़े एक व्यक्ति ने जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल को धक्का देकर मारपीट करते हुए थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद सीडीओ समे...