शामली, जुलाई 8 -- खंड विकास में कृषि बीज भंडार कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान किसानों को निशुल्क मिलेटस बीज की मिनी किट वितरित की गई। मंगलवार को सहायक विकास अधिकारी कृषि जयदेव कुमार ने बीज भण्डार पर उपलब्ध कृषि निवेश की उपलब्धता की जानकारी दी। इस संबंध में बताया कि खंड विकास परिसर मे स्थित कृषि बीज भण्डार पर किसानों को मोटे आनाज (मिलेट्स) ज्वार, सांवा, रागी, बाजरा और उर्द, मूंग व तिल के बीज मिनिकिट वितरण करने के लिए प्राप्त हुए है जो किसान उक्त फसलों की बुवाई करना चाहते हैं वह किसान स्वयं बीज भंडार पर आकर पोस मशीन में अंगूठा लगाकर निशुल्क बीज मिनिकिट प्राप्त कर सकता है। वहं, अरहर, उर्द व मुंग का बीज सामान्य एट सोर्स सब्सिडी के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। मृदा सुधार के लिए जिप्सम भी उपलब्ध है, जिप्सम को भी एट सोर्स सब्सिडी के माध्यम स...