शामली, अक्टूबर 29 -- बोले शामली जिले के कस्बा जलालाबाद क्षेत्र का दखौड़ी-जमालपुर गांव राजनीति के क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। यह गांव वर्षों से जनपद की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इसी गांव से लगातार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहीं थानाभवन ब्लॉक प्रमुख का पद भी कई बार इसी गांव के हिस्से में रहा है। इसके बावजूद गांव की तस्वीर बेहद निराशाजनक है। सुविधाओं के नाम पर हालात बद से बदतर हैं। गांव में टूटी सड़के एवं गंदगी के ढेर लगे है। नालिया भी गंदगी से अटी है जिसमें जल निकासी बाधित है। ग्रामीणों को यहां मूलभूत सुविधाओं के आभाव में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ---- गांव दखौडी जमालपुर की आबादी लगभग साढ़े तीन हजार है। गांव की बदहाली से लोग परेशान है। ग्रामीण बताते है कि गांव की गलियां और सड़कें टूटी-फूट...