संतकबीरनगर, मई 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के राजकीय कृषि बीज भण्डार नाथनगर पर धान बीज को सरकारी निर्धारित मूल्य से अधिक में बेचकर ओवर रेटिंग का खेल खेला जा है। जिसको लेकर किसानों में नाराजगी व्याप्त है। वर्तमान समय में धान की नर्सरी डालने का कार्य तेज हो चुका है। बीज केंद्रों पर किसानों की भीड़ जुटने लगी है। शासन भी कृषकों को सहूलियत देने के लिए बढ़िया प्रजाति के बीज पर सब्सिडी की व्यवस्था कराई है। जिससे किसान को निर्धारित मूल्य पर बीज मिल सके। लेकिन राजकीय कृषि बीज भण्डार नाथनगर पर किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसान मदन कुमार, खेलावन, मनोज, ज्ञानदीन आदि ने बताया कि बीज बिक्री ओवर रेटिंग में मिल रही है। सरकारी मूल्य से अधिक पैसा लिया जा रहा है। बीज भण्डार के सामने सड़क से प्रति दिन तहसील प्रशासन का आना जाना लगा रहत...