बगहा, अक्टूबर 11 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा के लिए कृषि बाजार परिसर में बने डिस्पैच सेंटर तक जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर है। सड़क में जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं। इनमें अभी तक बारिश का पानी भरा हुआ है। ऐसे में डिस्पैच सेंटर तक पहुंचने में परेशानी होगी। यहां तक आने में मतदान कर्मियों के पसीने छुटेंगे। बारिश हो गयी तो स्थिति और खराब हो जाएगी। कृषि बाजार परिसर के इंट्री प्वाइंट से लेकर गोदाम तक पहुंचने वाले रस्ते में बड़े बड़े पत्थर , ईंटें बिखरी पड़ी हैं। सिकटा विधान सभा के लिए प्री पोल ईवीएम गोदाम संख्या 7 और नरकटियागंज विधान सभा की ईवीएम गोदाम संख्या 4 में रखने की व्यवस्था की गई है। हालांकि इन गोदामों के आस पास बीते 4 अक्टूबर को हुई बारिश का असर अभी भी दिख रहा है। जगह जगह जल जमाव है। वार्ड संख्या 3 में अवस्थित कृषि बाजार परिसर म...