बांका, जुलाई 14 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता : कृषि फीडर में बिजली की कटौती होने से शारदीय मौसम में धान की खेती करने वाले किसानों का रोपनी कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। सरकार किसानों के लिए अलग से कृषि फीडर देकर कृषि कार्य के लिए अलग से बिजली की व्यवस्था की है लेकिन कृषि फीडर को बिजली प्रयाप्त नहीं मिल रही है, जिससे किसानों पटवन की भरी समस्याओं की दौर से गुजरना पड़ रहा है। इधर जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह विनोद सिंह ने जिले में हो रही बिजली कटौती की समस्या को लेकर डीएम को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बांका जिले के और विशेष रूप से धोरैया विधानसभा के रजौन और धोरैया प्रखंड में किसानों को बिजली की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है 12 घंटे में मुश्किल से 2 घंटे भी बिजली की आपूर्ति ...