जहानाबाद, मई 23 -- कुर्था, एक संवाददाता। बिजली पोल और तारों की शिफ्टिंग के कारण शनिवार एवं रविवार को कुर्था प्रखंड के कई हिस्सों में कृषि फीडर की आपूर्ति करीब पांच से छह घंटे तक प्रभावित रहेगी। इस दौरान कुर्था विधुत उपकेंद्र से मोतेपुर, कुरकुरी, इब्राहिमपुर व पिंजरावा इलाके की कृषि फीडर से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस वजह से संबंधित क्षेत्रों में दो दिन बिजली कटौती होगी, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। विधुत विभाग के अनुसार धमौल पोलटेक्निक कॉलेज में 11 केवीए न्यू लाईन शिफ्टिंग के दौरान मोतेपुर, कुरकुरी, इब्राहिमपुर पिंजरावां इत्यादि से जुड़े इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। इस संबंध में विधुत प्रशाखा कुर्था के कनीय अभियंता सूरज कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में अ...