भभुआ, नवम्बर 25 -- कलेक्ट्रेट पहुंचना हुआ मुश्किल, कष्टकारक बना कॉलोनीवासियों का आवागमन नगर प्रशासन से सड़क का पक्कीकरण कराने की मांग तेज, लोगों ने जताई नाराजगी (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। जिला कृषि फार्म हाउस के पीछे से कलेक्ट्रेट जाने वाली सड़क ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। यह मार्ग शहर और आसपास की कॉलोनियों के लोगों को आवागमन करना कष्टकारक बन गया है। इन लोगों को कलेक्ट्रेट पहुंचने का यह महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। सड़क की स्थिति बेहद खराब बन गई है। इस पथ से आवागमन की समस्या बड़ी बन गई है। राहगीर और वाहन चालक रोजाना जोखिम उठाकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से इस सड़क का जीर्णोंद्धार नहीं हो पाया। पिछले दिनों इधर-उधर से उखड़ी हुई गिट्टी और मेटल डाल दिए जाने से समस्या और बढ़ गई है। मिट्टी वाला रास्ता फ...