हापुड़, फरवरी 15 -- कृषि फार्म में बने घर में चोर बड़ी बेफिक्री के साथ वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपये कीमत का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। गढ़ क्षेत्र के गांव पौपाई निवासी गुलाम नबी ने सिंभावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि नई दिल्ली निवासी सुभाष चंद ढींगरा के गांव बक्सर के जंगल में एक कृषि फार्म हाउस है। जिसमें वह कृषि भूमि एवं पेड़ और बक्सर निवासी अरुण वहां बने आवास की देखरेख करता है। बारह फरवरी की देर रात को चोर उक्त फार्म हाउस में बने मकान में घुस गए। जो वहां से बाउंड्री वॉल का गेट, दो एसी, पंखे, पूजा का स्टैंड, दो गेटों के लॉक, लेटरिन और बाथरूम की टोटी, रसोई का एक आरओ, एक सामान वाली अलमारी, गिलास, चम्मच, बड़ी प्लेट, चाय वाली ट्रे, केतली, चाय के गिलास, एक बड़ा गीजर, एक एग्जॉस्ट फैन, दो गददे, चार चादर, ट्य...