संभल, अगस्त 11 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के मानकपुर नरौली रोड पर फईमुददीन का कृषि फार्म है। गोदाम से शनिवार की देररात चोरों ने ताला तोड़कर गेहूं के 41 बोरे चोरी कर ले गए। शनिवार की देर रात रफैदीन अपने बेटे की एक्सीडेंट में चोटिल हो जाने पर इलाज कराने गया हुआ था । रविवार को जब भोर में कृषि फार्म पर पहुंचा तो गोदाम के गेट का ताला टूटा हुआ था। उसमें 50 कट्टे गेहूं के भरे हुए जो भूसे में रखे थे । उनमें मात्र मौके पर 9 कट्टे ही रह गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। युवक ने की किशोरी के साथ छेड़छाड़ बनियाठेर। थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि 8 अगस्त को उसके पति राखी बेचने गए थे, जबकि महिला कोल्ड स्टोर में मजदूरी करने गई थी। शाम 7 बजे महिला की बेटी गांव में दुकान पर सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते ...