समस्तीपुर, जून 28 -- शाहपुर पटोरी। व्यवहार न्यायालय शाहपुर पटोरी के भवन का निर्माण अनुमंडल कार्यालय के समीप अवस्थित कृषि विभाग की खाली पड़ी भूमि में किए जाने की मांग ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में शुक्रवार को मोहिउद्दीन नगर के विधायक राजेश कुमार सिंह ने उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें लिखा गया है कि व्यवहार न्यायालय, शाहपुर पटोरी के भवन का निर्माण शहर से दूर हलई थाना क्षेत्र में किया जाना प्रस्तावित है। यह निर्णय उचित नहीं है। प्रशासनिक, सुरक्षा व विधि-व्यवस्था की दृष्टि से व्यवहार न्यायालय का निर्माण अनुमंडल कार्यालय के समीप किया जाना ही उचित होगा। इससे व्यवहार न्यायालय एवं एसडीएम कोर्ट में संयुक्त रूप से कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को सुविधा होगी। शहर में अ...