देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि एक महिला से कृषि फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 77,967 रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़िता ने इस संबंध में साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बीमा योजना से जुड़ा प्रखंड कर्मी बताते हुए महिला से संपर्क किया। उसने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर महिला से बैंक खाते की गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। थोड़ी ही देर में महिला के खाते से बड़ी रकम गायब हो गई। घटना से महिला को गंभीर आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर ठग की पहचान के प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...