शाहजहांपुर, जनवरी 7 -- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कृषि विभाग की बैठक में वर्ष 2026-27 के लिए कृषि, औद्यानिक, गन्ना, पशुपालन और मत्स्य पालन से जुड़ी गतिविधियों के वित्तमान पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और प्रस्तावित नई दरों को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। वित्तमान के तहत धान और गेहूं की नई दरें तय की गईं। धान की वित्तमान दर 85,250 रुपये प्रति हेक्टेयर स्वीकृत की गई, जो वर्ष 2025-26 की तुलना में 12.2 प्रतिशत अधिक है। वहीं गेहूं की वित्तमान दर 86,150 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई, जो गत वर्ष से 7.2 प्रतिशत अधिक बताई गई। बैठक में उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार, डा. एनपी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...