मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर,संवाददाता। ई-खसरा पड़ताल के कार्य से मुक्त रखने की मांग को लेकर कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों ने अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के बनैर तले सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहाकि ई-खसरा पड़ताल (डीसीएस) राजस्व विभाग का मूल कार्य है जबकि लेखपालों को से मुक्त रखा गया है। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक नगर मजिस्ट्रेट विनित उपाध्याय को पत्रक सौपा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि, फसल अवशेष प्रबंधन, कृषि यंत्रीकरण आदि योजनाएं संचालित हैं। सभी कार्य कृषि प्राविधिक सहायक कर रहे हैं। ई-खसरा पड़ताल आदि का कार्य हमेशा से लेखपाल करते रहे हैं। डीसीएस कार्यक्रम में लगाए जाने से कृषि विभाग के उनके मूल कार्य बाधित होंगे। उन्होंने डीसीएस क...