दरभंगा, मई 31 -- सिंहवाड़ा। सोनपुर पंचायत मुख्यालय में आयोजित किसान प्रशिक्षण शिविर सह कृषि महोत्सव में पहुंचे किसानों ने धान के बीज की मांग की। किसानों का कहना था कि रोहिणी नक्षत्र होने के बावजूद अब तक कृषि विभाग से धान का बीज नहीं मिल पा रहा है। कब तक मिलेगा इसकी जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। कई किसानों का कहना था कि जब धान के तैयार बीज से रोपनी का काम शुरू होगा तब सरकार की ओर से धान का बीज मिल पाएगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अबिलंब बीज उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। शिविर में जाले कृषि विज्ञान केंद्र से आई कृषि वैज्ञानिक पूजा कुमारी एवं निधि कुमारी ने धान की फसल की सीधी बुआई के संबंध में किसानों को जानकारी दी। पूसा कृषि विज्ञान केंद्र से आए कृषि वैज्ञानिक अजय कुमार ने जीरो टिलेज विधि एवं सीड ड्रिल से धान की बुवाई के संबंध में किसानो...