दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि के पीजी जंतु विज्ञान विभाग में शनिवार को कृषि पारिस्थितिकी और कीट प्रबंधन : पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य का संतुलन विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हो गया। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और अध्येताओं ने कृषि पारिस्थितिकी और कीट प्रबंधन में हाल के विकास और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। आमंत्रित विषय विशेषज्ञों ने ज्ञानपरक वक्तव्य देते हुए सतत कृषि पद्धतियों और कीट प्रबंधन पर विचार रखे। बीएचयू के डॉ. अखिलेंद्र मौर्य ने अल्सरेटिव कोलाइटिस जैसी स्थितियों में कोलोरेक्टल कैंसर की घटनाओं पर चर्चा की। येल विश्वविद्यालय के डॉ. राजेश कुमार कर ने एकीकृत कीट प्रबंधन और सतत कृषि में इसके महत्व पर व्याख्यान दिया। वाशिंगटन विश्वविद्यालय, ...