बोकारो, फरवरी 22 -- जैनामोड, प्रतिनिधि। जैनामोड के बांधडीह में कृषि विभागीय की फार्म हाउस में कृषि कार्य से जुड़े किसानों के लिए प्रशिक्षण से संबंधित चल रही विभिन्न योजनाओं के कार्यों का औचक निरीक्षण शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी मो साहिद, अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज, बीडीओ सीमा कुमारी ने किया। निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों को कृषि संबंधित निर्माण कार्यों में आ रही अड़चनों से संस्था के लोगों ने अवगत कराया। इस दौरान पदाधिकारियों ने दिशा-निर्देश देते हुए आ रही कठिनाइयों को जल्द ही समाधान करने का भरोसा दिया। जिला कृषि पदाधिकारी मो साहिद ने कहा कि कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग से कृषक पाठशाला के लिए परियोजनाओं का निर्माण की जा रही है।जो निकट भविष्य में प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...