मधुबनी, फरवरी 5 -- मधुबनी। कृषि पदाधिकारी बनकर नवनीत ने जिले का मान बढ़ाया है। बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा में 152वां रैंक हासिल किया है। पंडौल प्रखंड अन्तर्गत पंडौल पश्चिमी गांव के नवनीत ने इस सफलता के लिए अपनी मां इंदू कुमारी एवं पिता रामकृष्ण साह, नाना वरिष्ठ अधिवक्ता राम विलास साहु एवं गुरुजनों को दिया है। नवनीत मैट्रिक में 92 प्रतिशत अंक हासिल किया था। बिहार कृषि विवि भागलपुर से बीएससी कृषि में 90 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। नवनीत की मां गृहिणी हैं, पिता एयर फोर्स में ऑफिसर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...