बलिया, नवम्बर 13 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि विभाग की ओर से गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सरियाव में ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह और संचालन मुकेश सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ रामआश्रय सिंह मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र बेल्थरारोड के वैज्ञानिक डॉ. होरीलाल सिंह ने किसानों को फसल संरक्षण, मृदा परीक्षण, जैविक खेती और आधुनिक कृषि पद्धतियों की जानकारी दी। कहा कि मृदा परीक्षण से ही भूमि की वास्तविक उर्वरता का पता चलता है। उसी के आधार पर उर्वरक का उपयोग करना चाहिए। विभागीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना और कृषि यंत्रीकरण योजना जैसी सरकारी योजनाओं के लाभ बताए। मेले में विभिन्न कृषि यंत्रों और उन्नत बीजों की प्रदर्शनी लगाई गई। ...