नोएडा, जून 30 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सीडीओ विद्यानाथ शुक्ल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के तहत निर्यात के लिए कलस्टर बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में उन्मुख क्लस्टर गठन का समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। इसे सीडीओ ने अनुमति दे दी। एसएएमआई कृषि विपणन विभाग से रामकुमारी ने बताया कि क्लस्टर में निर्यात नीति के तहत 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल के क्लस्टर निर्माण करने और उत्पादन का 30 प्रतिशत निर्यात करने पर 10 लाख रुपये का अनुदान देने का प्रावधान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...