मिर्जापुर, जनवरी 10 -- मिर्जापुर। विंध्याचल मंडल में कृषि निर्यात और जीआई उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवस्थापित मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इससे कृषि, निर्यात और जीआई उत्पादों से जुड़े मानव संसाधन का विकास हो सकेगा। आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय निर्यात निगरानी समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में कृषि, विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग, एपीडा, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी और विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया। बैठक में मंडल में कृषि निर्यात की स्थिति, उसके प्रोत्साहन और जीआई उत्पादों के संरक्षण व प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई। आयुक्त, विंध्याचल मंडल राजेश प्रकाश ने ...