हरदोई, दिसम्बर 20 -- हरदोई। किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों से जोड़ने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से "खेती की बात, खेत पर" थीम के अंतर्गत आयोजित किसान पाठशाला में विभागीय निदेशक पहुंचे। कृषि निदेशक ने एचसीएल फाउंडेशन द्वारा विकसित मॉडल फार्म, पाली हाउस, ग्रीन हाउस तथा टमाटर, मिर्च, स्ट्रॉबेरी व बैंगन की फसलों के प्रदर्शन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी। कृषि निदेशक डॉ. पंकज त्रिपाठी ने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला काे देखा, किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऊसर भूमि को उपजाऊ बनाकर भी उच्च उत्पादन लिया जा सकता है। एफपीओ के माध्यम से किसान अपने उत्पाद देश-विदेश तक पहुंचा रहे हैं, जिससे उन्हें बेहतर मूल्य मिल रहा है। उन्होंने धान-गेहूं के साथ वैकल्पिक फसलों, बागवानी, मत्स्य पालन को अपना...