कानपुर, दिसम्बर 22 -- भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान (आईआईपीआर) में सोमवार को बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य अनुसंधान परिणामों की सुरक्षा, नियामक ढांचे की जानकारी तथा कृषि नवाचारों के व्यावसायीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इसमें वैज्ञानिकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों, स्टार्टअप्स एवं उद्यमियों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईसीएआर, दिल्ली की सहायक निदेशक डॉ. नीरू भूषण ने किया। कहा, आईपीआर अनुसंधान निष्कर्षों की सुरक्षा, नवाचार को प्रोत्साहन तथा प्रयोगशाला से खेत और उद्योग तक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण का एक प्रभावी माध्यम है। संस्थान के निदेशक डॉ. जीपी दीक्षित ने कहा कि दलहन अनुसंधान के क्षेत्र में विकसित नवीन किस्मों, तकनीकों, उ...