चतरा, अगस्त 2 -- चतरा प्रतिनिधि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि उद्यम मेला 2025 का शनिवार को समारोहपूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर नीति आयोग के संपूर्ण अभियान के अंतर्गत जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कृषि अधिकारियों, कृषक मित्रों व प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल कृषि तकनीक, नवाचार व उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला मंच बना, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम भी सिद्ध हुआ। संपूर्णता अभियान के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा आयोजित अवार्ड सेरेमनी में कृषि क्षेत्र के कर्मठ योगदानकर्ताओं को उपायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं आकांक्षा कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतापपुर के प्रगतिशील किसान शत्रुध्न प्रजापति और मोहन प्रजापति द्वारा सब्जी उत्पादन, जैविक खेती, मल्चिंग, टपक सिंचाई जैसे तकनीकी विषयों पर अनुभ...