हाजीपुर, अगस्त 1 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला, अनुमंडल और प्रखंडवार कृषि पदाधिकारी से कृषि संबंधित पदस्थापित कर्मियों, कृषि योजनाओं और उनकी प्रगति संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। तीनों अनुमंडल के कृषि पदाधिकारी से कृषि क्षेत्र भूमि, फसल, अतिक्रमण, योजना, कृषि समन्वय, कृषि सलाहकार, मिट्टी जांच, कृषि योग्य भूमि का क्षेत्रफल, बागवानी क्षेत्रफल, अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों का वितरण, उर्वरक की आपूर्ति आदि कृषि संबंधी प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित उर्वरक वितरक से उर्वरक होलसेलर रिटेलर ट्रांसपोर्टेशन सभी आवश्यक कृषि संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही यूरिया की उपलब्धता आपूर्ति आदि संबंधी विशेष जानकारी ली। जिला कृषि पदाधि...