शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- गन्ना शोध संस्थान में आज पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के ने किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार सरकार के मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बिहार के विभिन्न जनपदों पटना, बेगूसराय, नालंदा आदि से आए 40 कृषकों का दल भाग ले रहा है। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि गन्ना शोध संस्थान द्वारा विकसित उन्नत किस्मों ने प्रदेश के गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिना शोध के कोई उपलब्धि संभव नहीं है। हर प्रगति के पीछे शोध की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाएं और अनुभवी वैज्ञानिकों द्वारा दी गई तकनीकों को व्...