देवरिया, जनवरी 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील के मेहड़ा स्थित कृषि ज्ञान केन्द्र पर अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। यह ट्रेनिंग सेंटर 181.51 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा, जिससे क्षेत्र में कृषि अनुसंधान, प्रशिक्षण और नवाचार को नई गति मिलेगी। ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण के लिए शासन द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या के अधीन मेहड़ा स्थित संचालित हो रहे कृषि ज्ञान केन्द्र पर ट्रेनिंग सेन्टर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस केन्द्र पर 181.51 लाख रुपये की लागत से ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य कराया जाएगा। निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था भी नामित कर दी गई है। उम्...