अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिले के अलग अलग पंचायतों में आयोजित कृषि जन चौपाल कार्यक्रमो में किसानों को कृषि योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को सदर प्रखंड के बटुरबाड़ी में आयोजित कृषि जन कल्याण चौपाल में संयुक्त निदेशक शष्य पूर्णिया मनोज कुमार ने भी भाग लेकर किसानों को कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बिहार कृषि एप्प के बारे में जानकारी दिया कि यह एप्लीकेशन सभी कृषक अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें, इस एप्लीकेशन के माध्यम से कृषक घर बैठे कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसमें अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि विभाग में अनुदानित दर पर बीज वितरण के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने भी खेती के नई तकनीक की...