कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार के गांवों में इन दिनों सुबह से ही चौपालों में हलचल बढ़ जाती है। आत्मा की ओर से 20 नवंबर से शुरू हुई कृषि जन कल्याण चौपाल ने किसानों को रबी खेती के लिए एक नया मार्गदर्शन मंच दे दिया है। पंचायत स्तर पर पहुंच रहे कृषि विशेषज्ञ न सिर्फ तकनीकी जानकारी दे रहे हैं, बल्कि किसानों की समस्याएं जानकर उसी जगह समाधान भी कर रहे हैं। जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा मिथिलेश कुमार के मुताबिक, चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही विभाग ने रबी सीजन पर पूरी ताकत लगा दी है। जिले में वर्ष 2025-26 के लिए 1.20 लाख हेक्टेयर भूमि में रबी फसल का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी मक्का की है, जिसका लक्ष्य 92 हजार हेक्टेयर तय किया गया है। वहीं गेहूं, मसूर, चना, मटर, सरसों और तीसी की खेती क...