खगडि़या, नवम्बर 25 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के बुद्धनगर व सौढ़ दक्षिणी पंचायत के भारतखंड गांव में कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें रबी मौसम में सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई । सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार स्कंद ने बासंतिक (रबी) बीज योजना की जानकारी दी। जिसमें सरकार द्वारा अनुदान पर गेहूं, मटर, सरसों, मसूर, चना, तीसी, स्वीट कॉर्न, बेबी कार्न के बीज अनुदान तक उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उद्यान विभाग से सब्जी विकास योजना अंतर्गत टमाटर तोरई, गोभी, भिंडी, मिर्च, बैगन, करेला, लौकी आदि के बीज भी विभाग से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के बीजों की प्राप्ति के लिए किसान पंजीकरण द्वारा ऑनलाइन आवेदन करके किसान बीज का लाभ ले सकत...