सीवान, जून 7 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के पंचायत प्रतापपुर के पंचायत भवन, गोसोपाली में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण,आत्मा सिवान के सौजन्य से कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि समन्वयक राजीव रंजन पाठक द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जैसे किसान पंजीकरण, फार्मर रजिस्ट्री, बिहार कृषि एप्प एवं बीज टीकाकरण, मिट्टी जांच, हरी खाद के अंतर्गत ढईचा, मूंग, सनाई की खेती, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती अंतर्गत पक्का वर्मी बेड निर्माण, बीज वितरण अंतर्गत ढईचा,संकर धान, प्रमाणित बीज वितरण, कृषि यांत्रीकरण अंतर्गत विभिन्न प्रकार के बुवाई से लेकर कटाई करने वाले यंत्रों यथा रोटावेटर, जीरो टिलेज, रीपर, थ्रेसर, समेकित कृषि प्रणाली, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री निजी ...