बक्सर, नवम्बर 21 -- तैयारियां डुमरांव प्रखंड के पंचायतों में कृषि विभाग लगाएगा किसान चौपाल किसानों को सरकार प्रायोजित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी डुमराव, निज संवाददाता। किसानों को खेती-बारी की नवीनतम तकनीक सिखाने व कृषि विभाग के योजनाओं की जानकारी देने के लिए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा डुमरांव प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आज यानी, 22 से 29 नवंबर तक कृषि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल में कृषि विभाग की टीम पंचायतों में जाकर किसानों के बीच कृषि, उद्यान, यांत्रीकरण, आत्मा, भूमि संरक्षण, मिट्टी जांच आदि से संबंधित योजनाओं के साथ पराली प्रबंधन की विस्तृत जानकारी देगी। किसान चौपाल के माध्यम से धान की फसल कटने के बाद खेत में बचे फसल अवशेष के प्रबंधन की जानकारी देते हुए किसानों से पराली न जलाने की अपील की जाएगी। योजना की ...