सीतामढ़ी, जून 9 -- बेलसंड, एसं। प्रखंड के भंडारी पंचायत में कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक दिवाकर वात्स्यान व संचालन किसान सलाहकार जितेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वेन्द्र किशोर ने किसानों को कृषि विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिसके तहत किसान पंजीकरण, फार्मर रजिस्ट्री, बिहार कृषि एप व बीज टीकाकरण, मिट्टी जांच, हरी खाद के तहत ढ़ैचा, , बीज वितरण के तहत संकर धान, प्रमाणित बीज वितरण, रोटावेटर, जीरो टिलेज, रीपर, थ्रेसर, समेकित कृषि प्रणाली, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजनाके विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सुशील वर्मा, किसान सलाहकार मनीष कुमार, किसान पुतुल देवी, संगीता देवी, पून...