कानपुर, नवम्बर 21 -- कृषि विभाग की ओर से ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में फसलों की उन्नत तकनीक, पराली प्रबंधन, जैविक खेती से किसानों को प्रशिक्षित किया गया। विकास खंड झींझक के सभागार में रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से पहुंचे वरिष्ठ प्राविधिक सहायक अमर सिंह पाल ने कहाकि सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हर किसान को आर्थिक मदद कर रही है। कृषि यंत्रों, बीजों व अन्य कृषि निवेशों पर अनुदान देकर सहयोग कर रही है। एडीओ एजी बालकृष्ण ने कहाकि पूर्ण रूप से प्राकृतिक संसाधनों के प्रयोग से की जाने वाली खेती को प्राकृतिक खेती कहते हैं। उन्होंने कहाकि मृदा प्रबंधन, जल प्रबंधन तथा मृदा की जांच कर संतुलित खेती करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में प्र...