गोपालगंज, जुलाई 14 -- मांझा, बरौली, हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया, भोरे, कटेया, पंचदेवरी व विजयीपुर के सीओ से एडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण कृषि गणना फेज तीन में दिए गए कार्य को 24 घंटे के अंदर पूर्ण करने का भी संबंधित सीओ को दिया गया है अल्टीमेटम गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि गणना फेज तीन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने और कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जिले के नौ अंचलों के सीओ से शो कॉज किया गया है। एडीएम राजस्व राजेश्वरी पांडेय ने जिले के मांझा,बरौली, हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया, भोरे, कटेया, पंचदेवरी व विजयीपुर के सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। जिसमें कहा है कि 14 जुलाई की ऑनलाइन कृषि गणना फेज तीन की रिपोर्ट का अवलोकन किया गया। जिसमें कई अंचलों में प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। वहीं 11 जुलाई को राजस्व व भूमि सुधार विभाग बिहार के अपर मुख्...