कोटद्वार, अक्टूबर 7 -- कोटद्वार भाबर स्थित सिडकुल में स्थापित कंपनी बंजोश इंटरप्राइजेज के सहयोग से मंगलवार को सिगड्डी में एफपीओ सहायता समूह समुन्नति द्वारा प्रगतिशील किसानों और किसान समूहों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कृषि क्षेत्र में सहयोग और विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की गई। समूह की ओर से सलाहकार विंग कमांडर अनुपमा जोशी और सीईओ, समुन्नित फाउंडेशन पूर्णा पुष्कला ने बताया कि संस्था अब तक देशभर में लगभग 30,000 करोड़ का ऋण किसानों और एफपीओ को प्रदान कर चुकी है। समूह अब उत्तराखंड में भी विस्तार की योजना बना रहा है। मौके पर बंजोश इंटरप्राइजेज के दीपक बनियाल ने किसानों की कार्यशील पूंजी की समस्याओं को रेखांकित किया, जिस पर समूह की ओर से समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। बैठक में दीपक कारगती, आशीष डबराल, रमेश शर्मा, राजेश प...