प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज। झलवा स्थित यूनाइटेड यूनिवर्सिटी कॉलेज में कृषि विज्ञान संकाय की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें आधुनिक कृषि व्यावसायिक परिदृश्य में कृषि छात्रों के लिए रोजगार विषय पर चर्चा की गई। सेमिनार का शुभारंभ इकोसेफ एग्री साइंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के राष्ट्रीय विपणन प्रबंधक डॉ. एके सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में केवल शैक्षणिक डिग्री पर्याप्त नहीं है, बल्कि सकारात्मक सोच, संचार कौशल, तकनीकी दक्षता एवं व्यावहारिक अनुभव ही विद्यार्थियों को रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाती है। कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार की प्रबल संभावनाएं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...