गंगापार, जनवरी 15 -- भारतीय कृषि के विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। फसलों की रोपाई, बोआई, कटाई-मड़ाई से लेकर पशुपालन तक हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान सराहनीय रहा है। यह बातें इफको कार्डेट के प्रधानाचार्य डॉ डीके सिंह ने ग्राम पुरेफौजशाह गांव में आयोजित किसान चौपाल के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने इफको द्वारा विकसित नैनो उर्वरकों के प्रयोग पर जोर दिया और बताया कि ये उर्वरक कृषि क्षेत्र में सकारात्मक क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। वहीं प्रभारी प्रशिक्षण मुकेश तिवारी ने मिट्टी जांच के लाभ, नमूना लेने की विधि तथा जैव उर्वरक व जैव अपघटकों के प्रयोग पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु ऊनी अंगवस्त्र वितरित किए गए। धन्यवाद ज्ञापन कामिनी सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...