बक्सर, जनवरी 31 -- बोले डीएम जैविक उत्पादों के प्रति रुचि रखने वाले कृषक प्रेरणा ले सकते हैं जैविक उत्पाद मेला-सह-बायर सेलर मीट का आयोजन किया गया बक्सर, हमारे संवाददाता। एक दिवसीय जैविक उत्पादक मेला-सह-बायर सेलर मीट का का उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल ने संयुक्त कृषि भवन में किया। इस दौरान डीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में जैविक खेती की अपार संभावना हैं। इन संभावनाओं के बीच जिले के अनेक प्रगतिशील कृषक जैविक खेती कर सूबे में जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। पिछले दिनों कृषि विभाग के प्रयास से राज्य स्तरीय मेला का आयोजन हुआ था। इमसें किसानों ने जैविक से संबंधित की एक से बढ़कर एक उत्पाद रखा था। इसी कड़ी में किसानों के मनोबल को निरंतर संजीवनी प्रदान करने के लिए जैविक उत्पाद मेला-सह-बायर सेलर मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला...