गिरडीह, जून 27 -- देवरी। देवरी स्थित प्रखंड सभाकक्ष में गुरुवार को ज्रेडा रांची द्वारा कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर किसानों और अन्य संबंधित हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक कौशल कुमार ने ऊर्जा संरक्षण एवं कृषि के क्षेत्र में नवीकरणीय श्रोतों एवं तकनीकों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के तहत मोबाइल, इंटरनेट, वाई-फाई के जरिये कृषि क्षेत्र में उपयोग होनेवाली डिवाइस को नियंत्रित करने की जानकारी दी गयी। मौके पर जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, एमओ ब्रह्मदेव पासवान, बीएओ संजय साहू, आशीष शर्मा, दामोदर साहू, सुनील वर्मा, किशोर राय, प्रदीप राय आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...