गाजीपुर, मार्च 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डायसिस ऑफ वाराणसी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शहर के लंका मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अनीता को सम्मानित किया गया। इस दौरान पांच जनपदों की महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल संरक्षण मंडल लखनऊ की मंडलीय सलाहकार रिजवाना परवीन, पीजी कालेज की मुख्य वक्ता डॉ. आस्था सिंह और इंस्पेक्टर शशि सिंह, संस्था के निदेशक फादर जूलियन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भदोही, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी पांच जिलों से 12000 महिलाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के विकास के लिए अपना सहयोग दे रहे महिला ग्राम प्रधान, महिला बीसीसी और कृषि के क्षेत्र में ड्रोन पायलेट अनीता सहित कुल 26 महिलाओं को उत्...