समस्तीपुर, फरवरी 18 -- पूसा। केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का असर अब प्रत्यक्ष रूप से दिखने लगा है। ऐसे में किसान को कृषि की नई वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाने की जरूरत है। जिससे कम लागत में अच्छी आमदनी ली जा सके। इस दिशा में सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन इसकी शत प्रतिशत सफलता किसानों के जागरूक होने पर निर्भर है। वे रविवार की देर शाम डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि परिसर में आयोजित किसान मेला के दूसरे दिन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राउंड वाटर में लगातार हो रही कमी को कम उपयोग कर एवं रिचार्ज कर पूरा किया जा सकता है। इसके लिए सामूहिक प्रयास कर सिंचाई की नई तकनीकों का इस्तेमाल पर बल देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की अटल भूजल योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना जैसी कई...