मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा पूरे देश भर में एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन आर सेटी संस्थान मोरना मे किया गया। पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े आर सेटी संस्थान मे आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को पीएनबी की कृषि ऋण के बारे में जानकारी दी गई। संस्थान के निदेशक संजय कुमार ने संस्थान में चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने अपने सम्बोधन मे अधिक से अधिक बैंक से जुड़ने का आह्वान किया। महाप्रबंधक विक्रमजीत सिंह सोम ने पीएनबी द्वारा जारी कृषि ऋण योजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर लाभ लेने की अपील की। शिविर में 5.30 करोड रुपए के ऋण के स्वीकृति पत्र विभिन्न अभ्यर्थियों को दिया गये। कार्यक्रम में पीएनबी के प्रबंधक मोरना, भोपा, व जटमुझेडा ने भाग...