बाराबंकी, जून 13 -- रामसनेहीघाट। भारत को यदि विकसित राष्ट्र बनाना है तो सबसे पहले प्रदेश की कृषि व्यवस्था को मजबूत और आधुनिक बनाना होगा। यह बातें प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम भवनियापुर खेवली के लालपुर में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में कही। कृषि मंत्री ने कहा कि पहले किसानों को समय से बीज, पानी और अन्य संसाधन नहीं मिल पाते थे, लेकिन अब केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती के लिए प्रेरित कर रही है। कृषि वैज्ञानिकों को किसानों के खेतों तक भेजा जा रहा है ताकि वे कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी देकर किसानों को लाभान्वित कर सकें। बाराबंकी के किसान बने प्रदेश के लिए मॉडल: श्री शाही ने कहा कि बाराबंकी जनपद के किसानों ने मेहनत और नवाचार के बल पर पूरे प्रदेश म...