गिरडीह, नवम्बर 9 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को 19वीं कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक के पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में एक वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। मौके पर उपस्थित प्रगतिशील किसानों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने कृषि को बढ़ावा देने एवं किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर आपस में चर्चा की। जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने संबंधित विभाग से चलनेवाली कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई, जिससे किसान उसका लाभ ले सकें। इसमें जिला उद्यान, मत्स्य विभाग, जिला सहकारिता, कृषि विभाग, आत्मा, पशुपालन विभाग आदि शामिल है। रांची कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ रेखा सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह जिले में झारको ओर झारसिम को बढ़ावा ...