देहरादून, जुलाई 12 -- फोटो देहरादून। उत्तरांचल विवि में शनिवार को कृषि संकाय के लिए फैकल्टी डेवलेपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि कैसे पारंपरिक कृषि को नई शिक्षा से जोड़कर उसे रोजगारपरक बनाया जा सकता है। कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो. धरम बुद्धि, उप कुलपति डा. राजेश बहुगुणा और कृषि संकाय के निदेशक प्रो. शरद पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कुलपति प्रो. धरम बुद्धि ने बताया कि भारतीय ज्ञान प्रणाली वर्तमान कृषि समस्याओं का प्रकृति-आधारित एवं सतत समाधान प्रदान कर सकती है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे प्राचीन परंपराओं एवं आधुनिक तकनीकों के बीच की दूरी को कम करें।प्रो. पांडे ने कहा कि पारंपरिक कृषि पद्धतियों को वैज्ञानिक शिक्षण के साथ जोड़ने से कृषि में नवाचार और स्थायित्व लाया जा सकता है। डा. बहुगुणा ने कहा कि...